11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटकुसुंभा के हरोहर नदी पर गंगा उत्सव का आयोजन

प्रखंड मुख्यालय के हरोहर नदी पर बने पुल के पास गंगा उत्सव का आयोजन जिला गंगा समिति के द्वारा किया गया.

घाटकुसुम्भा. प्रखंड मुख्यालय के हरोहर नदी पर बने पुल के पास गंगा उत्सव का आयोजन जिला गंगा समिति के द्वारा किया गया. इस मौके पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भजन,कीर्तन एवं भव्य आरती का आयोजन किया गया. घाटकुसुंबा प्रखंड कार्यालय के निकट धरोहर नदी पर स्थित पूल के समीप गंगा उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया. इसका उद्घाटन एडीएम सियाराम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम में वाराणसी से आई हुई टीम के द्वारा भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने अपने भजन कीर्तन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि गंगा नदी के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संरक्षण तथा इसकी स्वच्छता अविरलता बनाए रखने में आम लोगों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और इसमें सहयोग सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह कार्यकम नदियों को साफ़ रखने व स्वच्छ रखने और इसके महत्व को समझाने के लिए आयोजित किया गया.इससे वातावरण स्वच्छ रहेगा. नदियों ,तालाबों और अन्य जलस्रोतों को बचाना जरूरी है. वहीं, इस मौके पर गंगा उत्सव के दौरान वाराणसी से आए हुए ब्राह्मणों ने मंत्रोचार के साथ गंगा आरती की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन,कीर्तन में कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से समा बांध दिया. जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया. यह आयोजन दरअसल गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के बर्षगांठ के उपलक्ष्य में होता है. गंगा उत्सव पर्व के आयोजन का मुख्य उदेश्य गंगा नदी के संरक्षण को बढ़ावा देना,इसकी सांस्कृतिक और आध्यत्मिक महत्ता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है. इस मौके पर एडीएम सियाराम सिंह, डीडीसी संजय कुमार, डीपीआरओ सौरव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें