शेखपुरा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार द्वारा एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप को लेकर निहितार्थ सभी जिलों में गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जान है. इसको लेकर शेखपुरा के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम 22 अक्टूबर की शाम छह बजे से किया जाएगा.जिसमें एशिया महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण जिला के टाऊन हॉल में आम लोगों के समक्ष किया जाएगा. डीएम ने खेल पदाधिकारी को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है. कार्यक्रम के तहत यह ट्रॉफी नवादा जिला से शेखपुरा जिला प्रवेश करेगी.जिसे शेखपुरा के सीमा क्षेत्र से स्कॉट कर टाऊन हॉल लाने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है. यहां कार्यक्रम के उपरांत ट्रॉफी को बेगूसराय जिला ले जाया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु वरीय उपसमाहर्ता ललन भारती एवं नीतू कुमारी को जिम्मेवारी दी गई है.गौरतलब है कि एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर में दिनांक 11 से 20 नवंबर तक किया जाएगा. जिसमें एशिया की 06 टीमें भारत, चीन,जापान, मलेशिया ,साउथ कोरिया एवं थाईलैंड भाग लेगी. बिहार के लिए सम्मान का बात होने के कारण गौरव यात्रा का आयोजन 16 अक्टूबर से किया जा रहा है ,जिसके तहत यह ट्रॉफी पूरे बिहार के 38 जिलों के अलावा पंजाब ,हरियाणा ,ओडिशा एवं झारखंड में घूमेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है