बिहारशरीफ.
गुरुवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित जिला अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला राजस्व शाखा नालंदा अंतर्गत भूमि उपलब्धता के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन निर्माण लैंड फील्ड साइड निर्माण, सम्राट अशोक भवन निर्माण, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, स्वस्थ उपकेंद्र निर्माण, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, राज्य खाद्य एवं असैनिक निगम लिमिटेड के गोदाम निर्माण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, सब्जी संग्रहण केंद्र, खेल भवन -सह- व्यायाम शाला निर्माण, मत्स्य पार्क तालाब के आसपास नालंदा हाट निर्माण आदि के लिए भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अंचलाधिकारी स्तर पर कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन, ऑनलाइन परिमार्जन, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा टू, आधार सीडिंग, अतिक्रमण वाद के लंबित मामले (लोक शिकायत निवारण) लोक शिकायत निवारण में पारित आदेश के आलोक में आवेदन का निष्पादन, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जनता दरबार भू लगान, आरटीपीएस ऑनलाइन एलपीसी, बकास्त भूमि भू- सम परिवर्तन, सरजमींनी आदि से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन के लिए निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे. डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हल्का कर्मचारियों के लंबित कार्यों की जांच संबंधित भूमि उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी नियमित रूप से सुनिश्चित करेंगे. निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अंचल थाना स्तरीय भूमि विवाद से संबंधित प्रतिवेदन को भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. पुल निर्माण एवं पथ निर्माण अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण किया जाये साथ ही भू अर्जन की कार्रवाई शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता यथा पुल निर्माण व पथ निर्माण के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है