एकंगरसराय.
पटना – इसलामपुर रेल ट्रैक पर कोसियावां के सामीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गयी. कोसियावां निवासी राजीव कुमार की करीब नौ साल की पुत्री अनुष्का भारती मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गयी.आभूषण दुकान से चोरी सामान को पुलिस ने किया बरामद : हिलसा.
शहर के योगीपुर रोड स्थित एक आभूषण दुकान में दुकान का शटर काट कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये गये कुछ सामान को सूर्य मंदिर तालाब के पास से बरामद किया गया है. हिलसा थाना के अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को शहर के जोगीपुर रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान के शटर काटकर चोरों ने चोरी कर ली थी. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी. किसी बीच पुलिस द्वारा खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया था. मंगलवार को सूर्य मंदिर तालाब में कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान पता चला कि आभूषण दुकान से चोरी हुए कुछ सामान तालाब के किनारे बिखरा पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने सूर्य मंदिर तालाब में पहुंच कर चोरी हुए सामान को बरामद कर हिलसा थाना लायी है.हाइवा पलटा, चालक जख्मी : अस्थावां.
स्थानीय बाइपास पर मंगलवार की अहले सुबह में तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस घटना में चालक घायल हो गया. अस्थावां बाइपास पर बिहारशरीफ-बरबीघा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस दुर्घटना में हाइवा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के मो शाहिद खान के रूप में की गयी. जिसे स्थानीय प्रशासन की मदद से हाइवा से चालक को बाहर निकला गया और इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल अस्थावां में भर्ती कराया. घटना के संबंध में हाइवा बिहारशरीफ की तरफ से जो बरबीघा की तरफ जा रहा था. अस्थावां बाइपास पर पहुंचा की तेज रफ्तार के कारण चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि चालक हाइवा के अंदर बुरी तरह से फंसा हुआ था. उन्होंने बताया कि चालक को बडी मशक्कत के बाद चालक हाइवा से बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है