16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से लोगों को जोड़ें : सांसद

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा बरबीघा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया.

बरबीघा. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर द्वारा बरबीघा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया. कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस भी किया. नगर क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सभी लोगों को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 सदस्य और सक्रिय सदस्य बनने के लिए 200 सदस्य बनाने होंगे.अभी तक मात्र एक महिला नेत्री डॉ पूनम शर्मा के द्वारा सक्रिय सदस्य के मापदंड को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के दिए गए नंबर 8800002024 पर मिस कॉल करवा के और प्राप्त लिंक पर डिटेल्स भर के लोगों सदस्य बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यों की संख्या आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में बरबीघा या शेखपुरा से पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया जा सकता है. वही बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने शुरुआती 2 दिनों में ही देश भर में दो करोड़ से अधिक नए सदस्य बना लिए हैं.पार्टी एक बार विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तभी बनेगी जब आप सभी गांव-गांव और घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. 40 जगहों पर पुलिया निर्माण, दर्जनभर से अधिक सड़कों की मरम्मतीकरण की हुई अनुशंसा

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रखंड निरीक्षण भवन में सांसद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया गया. इस दौरान उन्होंने आने वाले समय में विधानसभा में होने वाले विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि तेउस पंचायत के काशीबीघा जयंती ग्राम मुसहरी से लोदीपुर संपर्क पथ में नोनिया नदी पुल निर्माण, सकरी नहर पर बभनबीघा पैक्स के पास पुलिया का निर्माण, वेलाव पंचायत के नटवा पर से उच्च विद्यालय वेलाव होते हुए ग्राम देवले तक सड़क का निर्माण कार्य सहित बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में कुल 40 जगह पर पुलिया का निर्माण और एक दर्जन से अधिक टूटे-फूटे सड़क के मरम्मतीकरण और नई सड़क के निर्माण के लिए अनुशंसा किया गया है. इसके अलावा आगामी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.प्रेस कांफ्रेंस के बाद जनता दरबार का भी आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए सांसद ने उसके निदान का हर संभव प्रयास किया. अंत में उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार और सदस्यता अभियान के प्रभारी सह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल को सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर टीम गठित करके काम करने का निर्देश दिया. इस दौरान पार्टी के नेता उमेश प्रसाद सिंह, प्रोफेसर रामविलास प्रसाद सिंह, विनोद माथुर, वरुण कुमार, सतीश विद्यार्थी, अरविंद कुमार महेश सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें