थरथरी . थरथरी प्रखंड मुख्यालय के बगल से गुजर रही मुहाने नदी पर बना डायवर्सन पर दूसरे दिन भी ढाई फीट पानी बहने से हिलसा नूरसराय संपर्क मार्ग बंद हो गया है जिसके बाद बड़ी और छोटी वाहन छह किलोमीटर अतिरिक्त चलकर अस्ता खरजमा होते कनक बिगहा, छोटी छरियारी होते थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं वहीं पैदल आने जाने वाले राहगीर डायवर्सन पर बह रहे पानी मे घुसकर ही थरथरी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने शाम चार बजे डायवर्सन पर तेज बहाव को देखते हुए तथा स्थानीय लोगों की मांग पर डायवर्सन पर मोटी पर रस्सी बांधा गया है. थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि लोगों को आवागम सुविधा को लेकर डायवर्सन पर इस पार से उस पार होने के लिए मोटी रस्सी बांधी गया है ताकि किसी को जानमाल की क्षति न हो सके. उन्होंने कहा कि डायवर्सन पर मोती रस्सी बांधने से लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है