करायपरसुराय ( नालंदा ) .करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंदकुरा गांव के पास बीते सोमवार की रात में शिवकुमार यादव उर्फ छक्कन यादव की पत्नी बबीता देवी की गोली मारकर हत्या मामले का गठित नालंदा पुलिस ने उदभेदन करते हुए इसमें संलिप्त पति एवं भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है जिसके निशानदेही पर शीशम के पेड़ के नीचे छिपाकर रखे गये एक देसी कट्टा एवं आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बुधवार को यहां हिलसा अनुंमडल कार्यालय कक्ष में आयोजित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि हत्याकांड की जांच व उदभेदन के लिये टीम गठित की गयी थी. घटना के संबंधमें मृतका के पति द्वारा पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए गए फर्दबयान आधार पर करायपरसुराय कांड संख्या 128/24 प्राथमिक दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में मृतका के पति से घटित घटना के संबंध में गहन पूछताछ की गई तो पति द्वारा पूछताछ के दौरान बार-बार अपना बयान बदला जाने लगा. तत्पश्चात तकनीकी तथा सीसीटीवी फुटेज का अनुसरण करते हुए अनुसंधान किया गया. इसके बाद दोबारा मृतका के पति से पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया गया कि भतीजा राजीव रंजन और स्वयं योजना बनाकर को पत्नी को गोली मारकर इस घटना का अंजाम दिया है. इसके बाद इस घटना में प्रयुक्त हथियार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर शीशम के पेड़ के पास जमीन के नीचे छुपा कर रख दिया था जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा तथा आठ जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल को बरामद किया है. अनुसंधान के बाद गिरफ्तार मृतका की पति शिवकुमार यादव और भतीजा राजीव रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, करायपरशुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय यादव प थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है