परवलपुर. प्रखंड स्थित मई पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य का निरीक्षण करने डब्लूपीयू की केंद्रीय टीम पहुंची. अधिकारियों ने पंचायत में किए गए कचरा प्रबंधन के कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायत के विभिन्न हिस्सों में जाकर कचरा निस्तारण की व्यवस्था, कचरा संग्रहण के साधन और कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया. अधिकारियों ने पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक से कचरा प्रबंधन के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी वही इस मौके पर केंद्रीय टीम ने पंचायत के प्रयासों की सराहना की. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पंचायत के कचरा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पंचायत ने कचरा प्रबंधन के लिए उठाए गए कदम सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि स्वच्छता भी बढ़ेगी।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी काम्या श्रीवास्तव जिला कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार ,स्वच्छता आनंद कुमार स्टेट कोऑर्डिनेटर रवि रोशन उर्फ सोनू और अभय कुमार ,दिलीप कुमार , हरेंद्र कुमार, मिर्जा कुमारी के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है