22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में स्थापित आईसीटी लैब में मिलेगी इंटरनेट सुविधा

जिले के सरकारी विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब में अब विद्यार्थियों को इंटरनेट सेवा भी प्रदान की जाएगी. इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आसानी से देश दुनिया से जुड़ सकेंगे.

बिहारशरीफ. जिले के सरकारी विद्यालयों में स्थापित आईसीटी लैब में अब विद्यार्थियों को इंटरनेट सेवा भी प्रदान की जाएगी. इससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आसानी से देश दुनिया से जुड़ सकेंगे. विद्यार्थियों को अपने कोर्स की पढ़ाई के अलावा भी बहुत कुछ देखने तथा समझने की सुविधा मिलेगी. उक्त आशय की जानकारी सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 201 सरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित किये गये हैं. इनमें से 133 आईसीटी लैब माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किए गए हैं, जबकि 68 आईसीटी लैब जिले के चयनित मध्य विद्यालयों में स्थापित किये गये हैं. विभागीय निर्देशानुसार सभी आईसीटी लैब को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल कंपनी को दी गई थी. इसी कंपनी के द्वारा सभी आईसीटी लैब को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का करार किया गया था. हालांकि जिले के कई क्षेत्रों में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा को ठीक से कार्य नहीं करने के कारण इंटरनेट सेवा बाधित हो रही है. ऐसे में विभाग के द्वारा वैसे सभी स्कूलों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का मॉडम अथवा वाई-फाई उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों के द्वारा बेहतर इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का मॉडेम अथवा वाई-फाई रिचार्ज कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि स्कूलों के द्वारा अधिकतम 300 रू प्रति माह का मॉडेम अथवा वाई-फाई का रिचार्ज का उपयोग किया जा सकता है. इससे जल्द ही सभी आईसीटी लैब में इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो जाएगी. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जल्द ही आधुनिक तकनीक से लैस लैब की सुविधा मिलने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें