शेखपुरा. जिले में जर्जर तार टूटे हुए बिजली तार की चपेट में आने से करंट लगने के कारण नगर थाना क्षेत्र के टोठिया पहाड़ के रहने वाले मजदूर जीवन बिंद मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि वह खेत की तरफ बोरिंग से पानी की बोतल में पानी लाने के लिये गये थे. इसी दौरान वह 440 वोल्ट क्षमता के टूटे गिरे हुए करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ठोठीया के समीप सडक जाम कर दिया. जिससे वाहनों का आवागमन प्रवाहित हुआ. घठना की सुचना मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने –बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. जिले में लगातार करंट से घट रही मौत की घटनाएं करंट की चपेट में आकर जिले में लगातार मौत की घटनाएं घट रही है. छह अगस्त से अब तक करंट से मौत होने की आठवीं घटना है. 26 अगस्त को जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव निवासी 34 वर्षीय युवक मनोज यादव उर्फ जूली कुमार की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वहीं 23 अगस्त सदर प्रखंड के कारे गांव में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें कैलाश देवी और संतोष बिंद शामिल थे. 16 अगस्त को जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयमंगला गांव में विधुत तार की चपेट में आने से एक किसान शिवबालक सिंह की जान चली गयी थी.इसी दिन नगर थाना क्षेत्र के कारें गांव में करंट के चपेट में आने से 28 वर्षीय महेंद्र चौधरी की मौत हो गई थी. जबकि,6 अगस्त को करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक घटना करंडे थाना क्षेत्र के सियानी गांव में घटी. जहां नलजल योजना पेयजलापूर्ति केंद्र का ऑपरेटर 40 बर्षीय महेश महतो की मौत हो गई थी. जबकि, दूसरी घटना घाटकुसुम्भा प्रखंड के कोयला गांव में खेत जा रहे किसान झूलते हुए 440 वोल्ट के बिजली तार के सम्पर्क में आने से राजो महतों की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है