अरियरी. कसार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करीमाबीघा में संचालित एक शराब निर्माण के अड्डे पर छापेमारी की. वहां 65 लीटर की मात्रा में निर्मित देसी शराब के साथ बड़ी संख्या में शराब बनाने और रखने का उपकरण बरामद किया गया. लेकिन पुलिस टीम को देखकर कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए. इस बाबत कसार थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में गांव के पश्चिम दिशा स्थित आहर के तटबंध पर कारोबारी गण देसी शराब का निर्माण कर रहे थे. इस बात की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंचकर शराब के साथ-साथ दो रसोई गैस सिलेंडर ,दो गैस चूल्हा, कई यंत्र, शराब रखने का उपकरण बरामद किया. बरामद शराब और उपकरणों को का ईलेक्ट्रोनोक साक्षी बनाते हुए पुलिस ने जब्त कर लिया गया. साथ ही उस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित करने के कार्य में पुलिस जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है