सरमेरा.
खेत पटवन के लिए डिलीवरी पाइप लेकर वापस सड़क पार कर रहे एक अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा सरमेरा बिहटा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के निकट की है. मृतक अधेड़ स्थानीय मोहद्दीपुर गांव निवासी स्व चरितर केवट का 40 वर्षीय पुत्र दुर्गी केवट है. परिजनों ने बताया कि दिवंगत खेत पटवन के लिए बुधवार की सुबह अपने घर से निकटवर्ती बढ़िया गांव से डिलीवरी पाइप लेने गये थे. पाइप लेकर वापस लौट के क्रम में बढ़िया गांव के निकट ही सड़क पार करने के दौरान गोपालवाद से सरमेरा की ओर तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने अधेड़ को धक्का मार दिया. जिसके कारण मृतक स्कॉर्पियो के निचले भाग में फंसकर लगभग 40 से 50 फुट दूर तक घसीटते चला गया. घटनास्थल के आसपास उपस्थित लोग जब तक स्काॅर्पियो तक पहुंच पाते इससे पहले ही चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार होने में कामयाब रहा. ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी हुए पीड़ित को सरमेरा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को रेफर कर दिया. बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल से भी रेफर होने के बाद पीड़ित को पावापुरी स्थित विम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में जख्मी अधेड़ ने अपना दम तोड़ दिया. मौत के बाद शव के गांव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया. जिसके कारण लगभग एक घंटे तक एस एच 78 पर वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया. जाम की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजहरूद्दीन, सहायक थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु जाम में शामिल लोग मुहावरे की मांग पर अड़े रहे. प्रखंड प्रशासन की टीम में शामिल प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, बीडीओ रौशन भूषण, पूर्वी जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास, मुख्य पार्षद सनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटाया. मौके पर पंचायत के मुखिया बॉबी कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपये तथा बीडीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक आश्रित लाभ योजना मद 20 हजार रुपये के चेक दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है