राजगीर. शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में शहर के आरआईसीसी में एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई़ मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर में पहली बार विश्व स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, आवासन व्यवस्था, शहर का सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल ,नियंत्रण कक्ष ,वॉच टावर,पहचान पत्र निर्माण ,पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास द्वार की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार,लाइव टेलीकास्टिंग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया़ मंत्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि तीन नवंबर से सभी सेल हर हाल में क्रियाशील होना चाहिए़ यह सभी समितियों के संयोजकर हर हाल में सुनिश्चित करेंगे़ डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि संपूर्ण राजगीर क्षेत्र में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है़ इस दौरान यदि किसी के द्वारा पार्किंग वसूल किया जायेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी़ उन्होंने कहा कि राजगीर के फुटपाथ को व्यवस्थित किया जायेगा। होटल ,शॉप्स, कार्यालय में यूनिफार्म साइनेज लगाए जायेंगे़ अंबेडकर चौक, किला मैदान, पटेल चौक, जवाहर नवोदय विद्यालय आदि प्रमुख जगहों पर डस्टबिन की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद को आदेश दिया गया है़ पांडू पोखर, वेणुवन, सरस्वती नदी को सुंदर बनाने हेतु सफाई कार्य किया जा रहा है़ बैठक में कहा गया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में राजगीर के राजकीय खेल अकादमी के हाॅकी स्टेडियम में 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक हाॅकी मैच का आयोजन होना है़ इस प्रतियोगिता में भारत, चीन, मलेशिया, जापान , दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड की टीम भाग लेगी़ उस अवसर पर संपूर्ण राजगीर क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा़ शांति स्तूप, वनगंगा, ब्रह्मकुंड आदि क्षेत्रों को सुंदर बनाया जा रहा है़ जरादेवी मंदिर , युवा छात्रावास (मेला थाना) , स्टेट गेस्ट हाउस मैदान, बाईपास, नालंदा यूनिवर्सिटी चौक, नालंदा यूनिवर्सिटी पार्किंग ,बीपीए पार्किंग ,बीपीए नालंदा मेन रोड से स्टेडियम गेट ,आईटी पार्क, सिंचाई विभाग फील्ड के पास पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है़ नगर परिषद राजगीर को साफ सफाई एवं कचरा उठाव कार्य हेतु व्यापक पैमाने पर शहर के सभी स्थलों पर मानव बल तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया है़ शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य मार्गो में बिहार टूरिज्म, बुद्धिज़्म, हॉकी स्पोर्ट्स से संबंधित वॉल पेंटिंग किया जा रहा है़ इसके साथ ही होर्डिंग व फ्लेक्सी अधिष्ठापित किया जा रहा है़ इस बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधान पार्षद रीना यादव, अनुमंडल के सभी नगर निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ,पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ,उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा, एसडीओ, डीएसपी, डीसीएलआर सहित सभी समितियों के संयोजक शामिल हुए़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है