24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिन पहले शहर से गुम बच्चा बरामद, संदिग्ध महिला धरायी

पांच दिन पहले बीते 13 अगस्त की सुबह शहर के बिचली खंदक धोबी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटते समय गुम हुए ढ़ाई वर्षीय सूयांशू कुमार को जहां बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत चौक से पुल वाले रोड से सकुशल बरामद कर लिया गया

बिहारशरीफ : पांच दिन पहले बीते 13 अगस्त की सुबह शहर के बिचली खंदक धोबी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौटते समय गुम हुए ढ़ाई वर्षीय सूयांशू कुमार को जहां बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत चौक से पुल वाले रोड से सकुशल बरामद कर लिया गया, वहीं मौके से इस बच्चे को यहां छोड़कर भाग रही एक संदिग्ध महिला को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है. बच्चे के गायब होने की खबर के बाद हरकत में आयी नालंदा पुलिस द्वारा कई टीमें बनायी गयी थी. सोशल मीडिया पर उसके फोटो को पोस्ट किया गया था. शहर में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी. घटना के अगले दिन 14 अगस्त को बच्चे की बरामदगी के लिये परिजनों एवं आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर बच्चे की बरामदगी की मांग की थी. सदर डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि दो दिनो के कठिन प्रयास के बाद पाया गया कि एक महिला जो हरा रंग की साड़ी पहने हुयी थी और बोरा को मोड कर हाथ में रखी हुई थी जो कि बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए दिखी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला मानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वह बच्चे को सकुनत चौक से पुल वाले रोड पर छोडकर भागने के लिये आयी थी, इसी क्रम मे वहां पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं लोगो द्वारा पकडी गयी. यह भी बताया है कि उसके गांव लोग बच्चे के बारे में पुछने लगे थे. उन्होंने बताया कि महिला पुलिस पदाधिकारियो द्वारा उक्त महिला से लगातार पूछताछ कर बताये गये बातो का सत्यापन कर उसके मंशा को स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. सम्भवतः ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की चोरी की मीडिया में चली सूचना एवं विभिन्न ग्रुपों में इस महिला की फोटो प्रसारित करने की जानकारी गांव वालों को मिली जिससे घबराकर यह महिला बच्चे को छोड़कर भाग रही थी. इस संबंध में अग्रेतर विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें