22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया डीएम के गोपनीय कार्यालय में कार्यरत नालंदा के स्टेनो लापता

लंबे समय से डीएम आवास में स्थित गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड स्टेनो (आशुलिपिक) पंकज कुमार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है.

गया.

लंबे समय से डीएम आवास में स्थित गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड स्टेनो (आशुलिपिक) पंकज कुमार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर उनकी पत्नी संगीता कुमारी मंगलवार की देर शाम रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, स्टोनो पंकज कुमार नालंदा जिले के सरमेरा थाने के अहियापुर-मुसहरी गांव के रहनेवाले मिथिलेश प्रसाद के बेटे हैं. वह अपनी पत्नी संगीता कुमारी व दो बच्चों के साथ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेवानगर मुहल्ले में स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते हैं. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पंकज अपने आवास से स्कूटी से डीएम आवास में स्थित गोपनीय कार्यालय गये थे. स्कूटी को उन्होंने गोपनीय कार्यालय के पास लगाया और उसमें से अपना लंच बॉक्स भी निकाला. इसके बाद वह कहां गये, इस बारे में किसी ने गौर नहीं किया. उस दिन डीएम डॉ त्यागराजन भी आवास से निकले. लेकिन, डीएम के साथ उनकी गाड़ी पर पंकज के बजाय दूसरा स्टेनो ड्यूटी पर गया. दशहरा का पर्व समाप्त होने के कारण पंकज के बारे गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड कर्मचारियों ने विशेष गौर नहीं किया कि पंकज कहां गये.

मोबाइल फोन मिला स्वीच्ड ऑफ, तो पत्नी ने खोजबीन शुरू की. सोमवार की शाम पांच बजे उनकी पत्नी संगीता ने कॉल किया, तो नंबर स्वीच्ड ऑफ मिला. करीब एक घंटे के बाद छह बजे फिर पत्नी ने फोन लगाया, तो नंबर बंद मिला. तब पत्नी को कुछ अंदेशा हुआ और गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड अन्य कर्मचारियों से संपर्क साधा, तो उन्हें जानकारी मिला कि पंकज की स्कूटी गोपनीय कार्यालय के कैंपस में है. लेकिन, वह दिन भर नजर नहीं आये. नंबर ऑफ मिलने से उनकी पत्नी घबरा गयीं और वरीय अधिकारियों ने संपर्क साधा. तब वरीय अधिकारियों ने पंकज की खोजबीन शुरू की. जानकारी के अनुसार, एक वरीय अधिकारी ने सोमवार की देर रात तक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हर वार्ड में घूम-घूम कर छानबीन की. एक वरीय अधिकारी पंकज के सरकारी आवास पहुंचे और उनकी पत्नी व परिजनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.पंकज के मोबाइल फोन का लोकेशन निकाला गया, तो उसका अंतिम लोकेशन सोमवार को रात करीब 11 बजे गेवालबिगहा मोड़ के पास दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें