24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में अधिकांश पहुंच रहे भूमि विवाद के मामले

स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को दैनिक जनता दरबार में 13 लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन किया.

हिलसा़ स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को दैनिक जनता दरबार में 13 लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन किया. इस मौके पर सुजिन्द्र सिंह पिता सुखदेव सिंह ग्राम जमुआरा, थाना चिकसौरा द्वारा बताया गया कि वे अपने मकान का मरम्मत कर रहे हैं. इस कार्य में विपक्षी द्वारा झगड़ा किया गया तथा मरम्मत करने से रोका गया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की गई. संगीता देवी पति विनय प्रसाद ग्राम पकड़िया बिगहा थाना हिलसा द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर मनोज प्रसाद द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, हिलसा को जमीन की मापी कराने एवं निर्माण कार्य बंद करने के लिए आदेशित किया गया. विशाल भदानी पिता सुरेश प्रसाद भदानी दुर्गा स्थान हिलसा द्वारा बताया गया कि उनके दुकानों को किरायेदार के चंगुल से मुक्त कराया जाय. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समस्या के निदान के लिए कार्रवाई की गई. सत्येन्द्र प्रसाद वार्ड सं0 09, इस्लामपुर द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा जमीन नहीं छोड़ा गया है और दरबाजा खोल दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी, इस्लामपुर को समस्या का निदान कराने के लिए आदेशित किया गया. सुमित्रा देवी पति स्व. अवध यादव साकिन पुना, हिलसा द्वारा बताया गया कि पुत्र एवं बहु द्वारा खाना नहीं दिया जा रहा है, मार-पीट किया जाता है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समस्या का निदान के लिए उभय पक्षों को नोटिस दी गई. रामाशीष साव एवं अन्य ग्राम उत्तरा प्रखंड चंडी द्वारा बताया गया कि विपक्षी द्वारा जमीन का रास्ता नहीं दिया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समस्या के निदान के लिए कार्रवाई की गई. इसी प्रकार अन्य आवेदकों को सुना गया तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें