बिहारशरीफ. पर्यटक नगरी राजगीर में आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल खोलने की पहल नहीं हुई. वर्ष 2020-21 में नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में देसी चिकित्सा को बढ़ावा देने की बात कहीं गयी थी. इसी दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के एक अधिकारियों की टीम ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का ठहराव और बढ़ावा देने उद्देश्य से राजगीर में आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा था जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार यदि जमीन उपलब्ध कराये तो आयुष विभाग केंद्र सरकार से पंचकर्म अस्पताल खोलने के लिए राशि की मांग कर सकती है, लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं किया गया. केंद्र सरकार देसी चिकित्सा को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. पंचकर्म अस्पताल खोलने में 50-50 प्रतिशत राशि केंद्र व राज्य सरकार को देना होता है. राज्य आयुष विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विजय शर्मा ने बताया कि राजगीर में आयुर्वेदिक चिकित्सा का अच्छी संभावनाएं हैं. पंचकर्म अस्पताल राजगीर में खुलने से अंतरराष्ट्रीय पयर्टकों की संख्या और उसके ठहराव में बढ़ोत्तरी होगी. राजगीर के वन क्षेत्र में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी भी पर्याप्त रूप में है, जिसका उपयोग भी होगा और स्थानीय लोगों को राजगीर भी उपलब्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है