26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में पैक्स निर्वाचन को ले प्रथम चरण का नामांकन आज से

निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स निर्वाचन को लेकर निर्धारित तिथि के अनुरूप जिले में सोमवार को प्रथम चरण का निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बिहारशरीफ. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स निर्वाचन को लेकर निर्धारित तिथि के अनुरूप जिले में सोमवार को प्रथम चरण का निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जिले में कुल पांच चरणों में पैक्स का निर्वाचन कराया जाना है. प्रथम चरण में जिले के चार प्रखंडों बिहार शरीफ के 16, रहुई प्रखंड के 12, अस्थावां प्रखंड के 18 तथा सरमेरा प्रखंड के 07 पैक्स सहित कुल 53 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे. प्रत्याशियों के द्वारा 11 से 13 नवंबर तक नामांकन किया जाएगा. जबकि 14 से 16 नवंबर के बीच संवीक्षा की जाएगी. इसके बाद 19 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. जबकि 26 नवंबर को प्रथम चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. इसी प्रकार 26 अथवा 27 नवंबर को मतगणना का कार्य भी कराया जाएगा .उक्त आशय की जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी हैं. प्राधिकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप वे कार्य करेंगे. इसी प्रकार द्वितीय चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 से 16 नवंबर के बीच पूरी की जाएगी. इन पैक्सों में 27 नवंबर को मतदान तथा मतगणना कराई जाएगी. इसी प्रकार तृतीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 से 18 नवंबर के बीच पूरी की जाएगी. इससे संबंधित पैक्सों में 29 नवंबर को मतदान तथा मतगणना कराए जाएंगे. चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 17 से 19 नवंबर के बीच पूरी की जाएगी तथा एक दिसंबर को मतदान तथा मतगणना कराई जाएगी. इसी प्रकार पंचम चरण के तहत नामांकन की प्रक्रिया 19 से 21 नवंबर के बीच पुरी की जाएगी. इससे संबंधित पैक्सों में 3 दिसंबर को मतदान तथा मतगणना कराई जाएंगी. प्रथम चरण में इन पैक्सों में होंगे मतदान:- प्रथम चरण के पैक्स निर्वाचन के तहत जिले के चार प्रखंडों के कुल 53 पैक्सों में निर्वाचन कराए जाएंगे. इन पैक्सों में बिहारशरीफ प्रखंड के कोरई, छबीलापुर, डुमरावां, तिउरी, तुंगी, तेतरावा , परोहा, पलटपुरा, पावा, महम्मदपुर, मुरौरा, मेघी- नगमा, वियावानी ,सरबहदी, सीगथु तथा हरगावा के नाम शामिल है. रहुई प्रखंड के अंबा, ईतासंग भदवा, इमामगंज, उतरनामा, दोसूत, पैठना, मय फरीदा, रहुई नगर पंचायत, सुपासंग, सोनसा, सोसंदी, हवनपुरा पैक्स शामिल है. अस्थावां प्रखंड के अंदी, अस्थावां नगर पंचायत, उगावा, ओईयाव, ओन्दा, कटहरी, कैला, कोनन्द, गिलानी,जाना, जियर, डुमरावां, नेरूत,नोआवा, महम्मदपुर, मालती, मुर्गियाचक तथा सारे पैक्स का नाम शामिल है. इसी प्रकार सरमेरा प्रखंड के इसुआ,केनार, चेरो ,धनुकी, मीरनगर ,ससौर तथा हुसैना पैक्स में भी सोमवार से नामांकन की शुरुआत हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें