इसलामपुर (नालन्दा) प्रखंड राजद कार्यालय मलिक सराय मे सोमवार को इसलामपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रौशन ने जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया. जनता दरबार मे इसलामपुर प्रखंड के कई पंचायतों के कई गांवो से आए स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी- अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया. नगर परिषद समेत कई पंचायत से आए हुए ग्रामीणों के द्वारा गृह स्थल योजना के तहत मिलने वाली तीन डिसमिल जमीन का पर्चा मिलने के बाद भी अभी तक जमीन मुहैया नहीं कराने की शिकायत विधायक से की, हालांकि कुछ किसानों के द्वारा बिजली की समस्या, जमीन का रसीद न कटने, मोटेशन नहीं होने के साथ नली-गली की समस्या के साथ कई अन्य समस्याओं के बारे में फरियादियों ने विधायक को बतलाया. विधायक राकेश कुमार रौशन ने सभी लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद विभिन्न पदाधिकारियों से बात कर सभी समस्याओं को तुरंत निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मो० इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, मिथलेश यादव, सुधीर कुमार, रामवचन यादव, अमित यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है