अस्थावां. अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराईन नदी मे रविवार को गौरा गणेश की मूर्ति विजर्सन के दौरान एक किशोर लापता हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अस्थावां गांव निवासी मिथलेश चौधरी के लगभग चौदह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अपने चचेरे भाई के साथ गौरा गणेश की मूर्ति को जिराइन नदी में विसर्जित कर रहा था और इसी दौरान दोनों चचेरे भाई नदी में डूबने लगे तो चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद नदी में डूब रहे एक किशोर को बचाकर बाहर निकाला गया जबकि दूसरा किशोर नदी के तेज बहाव के पानी में बहकर लापता हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद भी शव का कोई अता-पता नहीं चल सका जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने एनडीआरएफ टीम को बुलाने और लापता किशोर को बरामद करने के लिये बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसके कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम व घटना की सूचना पाकर मौके पर अंचलाधिकारी एवं अस्थावां थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को सूचित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है