बिहारशरीफ. शहर के इमादपुर मोहल्ला वार्ड नंबर 12 के महादलित टोले के लोग टोले में हर घर नल जल योजना से जोड़ने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से अस्पताल चौक पर धरना दे रहे हैं. धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि हमलोग इमादपुर रविदास टोला के रहने वाले हैं. टोला से सटे पुराने पुल से स्टे बोरिंग से पाइप जोड़कर टोले में पेयजल की आपूर्ति की जा सकती है. करीब एक हजार फुट पाइप जोड़ने की जरूरत है. नगर निगम के अधिकारी, कनीय अभियंता, बुडको के संवेदक के भेदभाव पूर्ण रवैए के कारण रविदास टोले के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसके कारण टोले के करीब 200 परिवारों के समक्ष पेयजल का संकट है. धरना देने वालों में आकाश कुमार, विपीन कुमार, सिकंदर दास, कुबेर दास, विनय दास, जयराम दास, विनोद दास आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है