24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों में करें छापेमारी

कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

शेखपुरा. कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान डीडीसी ने जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक की दुकानों में खाद वितरण पर विशेष ध्यान देने को कहा एवम कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी दल का गठन निरंतर अभियान चलाने को कहा. इसके साथ ही बीज वितरण की शिकायत को लेकर गठित जिला स्तरीय दल द्वारा अब तक प्राप्त शिकायतों के आलोक में की गयी करवाई से जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का आदेश दिया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 50 खाद की दुकानों में छापामारी की गयी. जिसमें आठ दुकानों में अनिमितता पायी गयी तथा एक दुकानों का लाइसेंस रद्द भी किया गया शेष आठ उर्वरक दुकानदारों के ऊपर स्पष्टीकरण किया गया है. समीक्षा के क्रम में कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि आधार अच्छादन, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, धान का बीज वितरण, खाद की आपूर्ति, यांत्रिकरण मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, मत्स्य, पशुपालन प्याज भंडारण आदि से संबंधित जानकारी दिये. आधार आच्छादन के कुल प्राप्त लक्ष्य 41846 में से 40684 बैंक खातों को आधार से अच्छादन कर लिया गया है, शेष 1216 बैंक खाता आधार आच्छादन के लिए पेंडिग है. जिसको डीडीसी ने ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. 28133.03 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुआ धान का आच्छादन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित आवेदन को अपने स्तर से सत्यापित कर अग्रतर करवाई करने हेतु राज्य को भेजेंगे. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान का अच्छादन 27260.4 हेक्टेयर लक्ष्य था जिसमें 28133.03 हेक्टेयर पर आच्छादन किया गया है, जो लक्ष्य का 103.20 प्रतिशत है. मक्का आच्छादन में लक्ष्य का 84.53 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गयी है. शेष बीज वितरण हेतु लंबित है जिसको शीघ्र वितरण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कुल 1140 आवेदन किया गया था ,जिसके आलोक में किसानों को लाभ दिया गया है. प्रखंड स्तर से 967 आवेदन को वर्तमान समय तक सत्यापित किया जा चुका है तथा शेष आवेदनों को सत्यापित किया जा रहा है.

सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का करें प्रसार

डीडीसी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसान समन्वयक के द्वारा किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल सके.कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जाय ताकि किसान की आमदनी को दोगुनी किया जा सके. बैंक में लंबित आवेदनों को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर उससे ससमय निष्पदान करने को कहा गया है. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गब्य विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें