26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajgir Mahotsav: इस दिन से शुरू होगा तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव, डीएम ने तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

Rajgir Mahotsav: राजगीर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नालंदा डीएम ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी तैयारियां समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

Rajgir Mahotsav: राजगीर में 21 दिसंबर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को राजगीर स्थित आरआईसीसी (राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और महोत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.

21 दिसंबर से शुरू होगा महोत्सव

तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत 21 दिसंबर से होगी. इसका समापन 23 दिसंबर को होगा. इस महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम RICC और हॉकी ग्राउंड के पास खाली जमीन पर आयोजित किया जाएगा. महोत्सव में सांस्कृतक कार्यक्रम से लेकर कृषि मेला, व्यंजन मेला, महिला महोत्सव और सद्भावना मार्च तक विविध गतिविधियों का आयोजन होगा.

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आयोजन स्थल की तैयारी, प्रकाश व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, स्टॉल्स, कृषि मेला, खाद्य मेला, महिला महोत्सव, सद्भावना मार्च, घोड़ा-गाड़ी व पालकी की सजावट, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, जन सुविधा व्यवस्था, खेल महोत्सव, नुक्कड़ नाटक, आमंत्रण पत्र वितरण, सर्वधर्म मंगलाचरण, वाहन पार्किंग, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सड़क मरम्मत, निजी मकानों, होटलों और अन्य भवनों की सजावट प्रतियोगिता, प्रचार-प्रसार, उद्घाटन व समापन, पुरस्कार वितरण आदि विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Nalanda Dm
तैयारियों की समीक्षा करते डीएम

1986 से मनाया जा रहा राजगीर महोत्सव

राजगीर महोत्सव मनाने की परंपरा 1986 से चली आ रही है और यह नालंदा और राजगीर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विरासत को उजागर करने के लिए मनाया जाता है. राजगीर कन्वेंशन सेंटर में मनाए जाने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रसिद्ध गायक और डांसर भाग लेते हैं जो दर्शकों के समान ही उत्साह के साथ प्रस्तुति देते हैं.

Also Read : Bihar: महिलाएं खत्म करा सकती हैं शराबबंदी! CM के संवाद यात्रा से पहले अटकलों का बाजार गर्म

Also Read : बिहार में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार, मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें