Rajgir: बिहार की पर्यटन नगरी राजगीर का बाजार जल्द ही नए लुक में नजर आएगा. गुलाबी नगरी जयपुर की तर्ज पर राजगीर के बाजार को सजाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह तैयारी महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए की जा रही है. इस योजना के पहले चरण में मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर की सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, धर्मशालाओं और होटलों के बाहर एक ही रंग के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. भविष्य में सभी दुकानों के शटर का रंग एक जैसा करने की योजना है. जयपुर शहर के हवा महल, बड़ी चौपाट और छोटी चौपाट सहित चारदीवारी के अंदर स्थित सभी बाजारों का नजारा कुछ ऐसा ही है.
टेराकोटा कलर के लगाए जाएंगे साइन बोर्ड
नगर परिषद, राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता तुषार कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शहर के सभी मार्ग के दुकानों के बाहर एक जैसे साइज के टेराकोटा कलर ( ईंट रंग ) के साइन बोर्ड लगाये जायेंगे. इस योजना को लेकर शहर के आरआईसीसी में सभी तरह के व्यापारियों, होटल संचालकों, उनके मैनेजर के साथ बैठक की गयी है. उनसे शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सुझाव भी मांगें गये हैं.
दुकानदारों से सहयोग की अपील
तुषार कुमार ने बताया कि शहरवासियों, दुकानदारों, व्यापारियों और होटल- रेस्टोरेंट संचालकों से इस कार्य में सहयोग की अपील भी की गयी है. शहर के सभी दुकानदार और व्यवसायियों ने अपनी दुकानों के बाहर एक जैसे नये साइनबोर्ड लगवाने की स्वीकृति प्रदान की है. शहर के दर्जनों दुकानदारों और व्यवसायियों द्वारा नये आकर और रंग के साइनबोर्ड बनाने का आदेश भी दिया जा चुका है.
साइज और रंग से छेड़छाड़ की अनुमति नहीं
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि साइन बोर्ड के साइज और रंग से छेड़छाड़ की अनुमति नहीं है. साइन बोर्ड पर दुकान और प्रतिष्ठान के नाम के अलावे दाहिने तरफ कोने में जीएसटी नम्बर, बीच में हिन्दी और अंग्रेजी में व्यवसायिक केन्द्र का नाम, सबसे नीचे बायें तरफ पता और दाहिने तरफ मोबाइल फोन नम्बर लिखा जायेगा.
चमकने लगेंगे बाजार
बसंत बहार मिठाई दुकानदार अजय कुमार गुप्ता की माने तो प्रशासन के इस योजना से दुकानदारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा. लेकिन यह योजना सफल हो जाती है तो पर्यटक शहर राजगीर के बाजारों का चेहरा दमकने लगेगा. यह प्रयास दुकानदारों को भी अच्छा लगेगा साथ ही ग्राहकों को भी. क्योंकि उन्हें बाजार में आने के बाद एक खुशनुमा अहसास होगा.
इसे भी पढ़ें: Muzaffarport Airport के लिए 473 एकड़ जमीन चिह्नित, PM Modi ने किया था विमान सेवा शुरू करने का वादा
जल्द लगाया जाएगा बोर्ड
व्यावसायिक संघ के संरक्षक उपेंद्र कुमार विभूति और सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रशासन द्वारा इस तरह की आकर्षक योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवस्था जब नयी लागू होती है तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई चीजों का त्याग भी करना पड़ता है. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि सभी दुकानदारों को विश्वास में लेकर शीघ्र समानांतर बोर्ड लगवाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Smart Meter: मधेपुरा में पान दुकानदार को स्मार्ट मीटर ने दिया झटका
जिला प्रशासन ने डिजाइन किया निर्धारित
पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं होटेलियन सुधीर कुमार पटेल, वरीय वार्ड पार्षद एवं होटेलियन डाॅ अनिल कुमार, वार्ड पार्षद एवं होटेलियन महेन्द्र यादव ने कहा कि एक रूप, एक रंग की सूचना पट्टिकाएं और स्थानीय वास्तुकला के अनुसार बाह्य आवरण का प्रदर्शन काफी आकर्षक होगा. बाह्य आवरण का डिजाइन और साइन बोर्ड के रंगों का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है.