22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थावां में आरएमपी डॉक्टर की पीट पीट कर हत्या

अस्थावां थाना क्षेत्र के सारे- कतरीसराय मुख्य मार्ग के सटे चुलिहारी गांव जाने वाले सड़क पर बुधवार देर रात एक आरएमपी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी .

अस्थावां/बिंद. अस्थावां थाना क्षेत्र के सारे- कतरीसराय मुख्य मार्ग के सटे चुलिहारी गांव जाने वाले सड़क पर बुधवार देर रात एक आरएमपी डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी . मृतक की पहचान चुलिहारी गांव निवासी राजेश कुमार गिरि के 23 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार गिरि के रूप में की गयी है . परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि सूचना देने के बाद यदि पुलिस सहयोग करती तो आज उसकी हत्या नहीं होती. युवक पिता साथ गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज और दवा सुई देने का काम करते थे. भाई अमन गिरि ने बताया कि बुधवार की देर शाम पास के गांव महानंदपुर गांव में अर्जुन यादव के यहां मरीज को देखने गया था. करीब एक घंटा बाद मरीज देखकर लौट रहा था, इसी दौरान गांव के रास्ते में बदमाश अपहरण या लूटपाट की नीयत से मारपीट करने लगा शायद वह बदमाशों को पहचान लिया होगा. इस कारण उसकी हत्या कर शव को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर फेंक कर फरार हो गया. उसका आरोप है कि जब भाई 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो 12 बजे रात में सूचना और आवेदन देने थाना पहुंचे थे. थाना में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी डांट फटकार के बाद सुबह आने को कहा. सुबह 3 बजे परिवार और रिश्तेदार के साथ जब थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली-गलौज करते हुए सभी को भगा दिया. इसी दौरान जब परिवार वाले घर लौट रहे थे, तो रास्ते में उसकी बाइक गिरा देखा. आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियां में उसका शव पड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर गाली गलौज करने एवं लापरवाही बरतने के लगाये गये आरोप गलत है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुट गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें