21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा के एसडीपीओ राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

शेखपुरा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्रदान किया गया है. वर्ष 1990 बैच के सीधे भर्ती से नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हजारीबाग में ट्रेनिंग के बाद उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिला में पदस्थापित किया गया

शेखपुरा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा को राष्ट्रपति पुलिस मेडल प्रदान किया गया है. वर्ष 1990 बैच के सीधे भर्ती से नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हजारीबाग में ट्रेनिंग के बाद उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिला में पदस्थापित किया गया. गिरिडीह जिला में थानाध्यक्ष के पद पर इनकी पहली पोस्टिंग उग्रवाद की जननी पीरटांड चिरकी ,मधुबन में हुई. ये यहीं से थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सफर को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए गिरिडीह जिला के अन्य उग्रवाद प्रभावित थाना यथा निमियाघाट, बगोदर,गांडेय, मुफस्सिल, उग्रवाद प्रभावित पलामू जिला के हुसैनाबाद, गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी, गोड्डा टाउन आदि थाना में थानाध्यक्ष के रूप में रहते हुए कई दुर्दांत एवं खतरनाक उग्रवादियों को बहादुरी का परचम लहराते हुए गिरफ्तार कर सलाखों में डालते हुए कानून के हवाले किया है. बर्ष 2004 में कैडर बंटबारा के तहत ये बिहार आये. बिहार में पटना जिला के गोपालपुर व,अगमकुऑ, ट्राफिक आदि थाना में थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए बर्ष 2012 में इन्हे पुलिस निरीक्षक के पद पर तथा बर्ष 2019 में डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया. पिछले 3-4 माह पूर्व इन्हे वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है. पिछले डेढ़ बर्षो से शेखपुरा जिला में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं .अपनी कर्तव्य के प्रति सदा सजग रहने व मिलनसार तथा अपनी मधुर वाणी को लेकर ये शेखपुरा जिला में वरीय पदाधिकारी के रूप में अपना अलग पहचान बनाए हुए हैं. इन्हें इनकी सराहनीय सेवा के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. जिससे जिला के आम नागरिक के साथ-साथ शेखपुरा पुलिस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है. एसपी बलराम कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें