बिहारशरीफ. स्थानीय नगर निगम में साेमवार को दीपक कुमार मिश्रा नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी परियोजना की समक्षा बैठक की गई़ बैठक में नगर आयुक्त ने चेतावनी वाली शैली में संवेदक को कहा कि किसी भी स्थिति में दुर्गा पूजा से पहले शहर की मुख्य सड़कें समतल करें. एक सप्ताह के अंदर सभी मुख्य सड़कों पर कम से कम 200 लाइट चालू करने का भी निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने सबसे पहले स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली, उसके बाद संवेदक से फेज बार भौतिक प्रगति रिपोर्ट मांगी. उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत 42 पथों की मरम्मति और जीर्णोद्धार का कार्य बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. पैकेज एक के तहत वर्तमान में भौतिक प्रगति 58 प्रतिशत, पैकेज टू के तहत भौतिक प्रगति 67 प्रतिशत और पैकेज थ्री के तहत वर्तमान में भौतिक प्रगति 41 प्रतिशत काम हुआ है. योजना के पैकेज एक और तीन योजना के संवेदक दयानंद प्रसाद सिन्हा द्वारा प्रतिवेदन किया गया है कि पैकेज तीन अंतर्गत 18 पथों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. पैकेज एक अंतर्गत 11 पथों में से नौ पथ विटुमिनस है तथा सात पथ आरसीसी हैं. पैकेज टू अंतर्गत 13 पथों का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़कों पर लाइट लगाने के संबंध में बताया गया कि 200 से 300 लाइट लगा दिया गया है, जिसे बिजली कनेक्शन कर चालू करनी है. इससे एक सप्ताह में चालू कर दिया जायेगा. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया गया है कि दशहरा पर्व के पूर्व जितने भी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उसे साफ सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की जाए. ताकि मेला में आमजनों की जाने-आने में कोई परेशानी का सामाना करना न पड़े. इस मौके पर स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी व संवेदक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है