करायपरसुराय. हिलसा अनुमंडलीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हरि बिगहा मोड़ के समीप कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में जुटे है. इसके बाद हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस को मिलाकर टीम गठित कर इलाक़े को घेर लिया. जैसे ही अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लगी तो सभी भागने लगे. इसी दौरान में चार अपराधी को भागने के क्रम में पहले गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद इन गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो अन्य अपराधी को करायपरसुराय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताक्ष किया तो अपराधियों ने चंदकुरा पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपए की लूट एवं दनियावां के रास्ते में हुए लूटकांड का भी गुनाह कबूल करते हुए इसमें संलिप्तता स्वीकार किया है. हिलसा डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लाख रुपए, 3 देसी कट्टा, 5 गोली एवं मोबाईल बरामद किया है. सभी अपराधी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बैजू यादव,संजय कुमार,सूरज कुमार, शत्रुघन कुमार,बिट्टू कुमार,रिंगटोन उर्फ शैलेश शामिल है. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया. छापेमारी टीम में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, तरुण कुमार, कराय एसएचओ अमित कुमार सिंह को सम्मानित कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है