14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते छह बदमाश धराये

लूट व डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

हिलसा / करायपरशुराय (नालंदा). लूट व डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस एवं 4 मोवाइल बरामद किया गया है. गुरुवार को अपने कार्यालय में डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि बुधवार की शाम करायपरसुराय थाना को सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति हरवे हथियार से लैस होकर डियावां चौक से कुछ दूरी पर कचरा प्रबंधन घर में लूट डकैती की योजना बना रहे हैं. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस ने एक टीम का गठन कर थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह ने कचरा प्रबंधन घर के पास छापेमारी की गयी. यहां से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एवं चार मोबाइल को बरामद किया गया. पकड़े गए बदमाश पटना जिला के शाहजहापुर थाना क्षेत्र के अरैया (गोपाल टोला) निवासी डब्लू कुमार, चिकसौरा थाना क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव निवासी मनीष कुमार,कराय पशुराय थाना क्षेत्र के चौकी हुरारी गांव निवासी आनंद कुमार, अभिमान कुमार उर्फ मुलायम सिंह, एवं अंकित कुमार सहित एक विधि – विरुद्ध बालक शामिल है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया की लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने के लिये एकत्रित हुए थे. गिरफ्तार अभियुक्तों आनंद कुमार एवं अभिमान कुमार उर्फ मुलायम सिंह का आपराधिक इतिहास रहना पाया गया है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया. छापेमारी में करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, दारोगा बाबुद्धिन अंसारी, संतन कुमार, समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें