हिलसा . सोमवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित न्यू बस स्टैंड के पास जमीन की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की आकर्षक प्रतिमा मिली है. प्रतिमा मिलने की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के गांव में फैल गई. देखते ही देखते आसपास से सैकड़ों लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और भगवान विष्णु की प्रतिमा की पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी. वार्ड पार्षद राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा काफी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग आकर पूजा अर्चना करने में जुट गए हैं. इसी बीच लोग खुदाई स्थल पर भगवान विष्णु की मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं. इसी बात को लेकर जमीन मालिक एवं स्थानीय लोगों के बीच में तनाव पैदा हो गया है . तनाव की सूचना मिलते ही हिलसा के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार एवं अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने पहुंचकर दोनों पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. जमीन मालिक का कहना है कि यह उनकी निजी जमीन है. अन्य लोगों का कहना है कि यह अलंग गैर मजरुआ है. इस पर सार्वजनिक सहयोग से हम लोग मंदिर बनाएंगे. प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए दोनों पक्ष के लोगों को हिलसा थाना में बुलाया गया. अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि जमीन की नापी अमीन के द्वारा की जाएगी. उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है