बिहारशरीफ. अनुमंडल सभागार हिलसा में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में नल जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई .समीक्षा के क्रम में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न होने दें. तीन दिनों से अधिक नल जल योजना प्रभावित रहने पर संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई करने का उन्होंने सख्त निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल की सभी योजनाओं के वाटर सोर्स का अभियान चलाकर जांच सुनिश्चित करें. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत के कारण नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. ट्रांसफार्मर बदलने, लो वोल्टेज की शिकायतों आदि का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया . उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषि पटवन के लिए विद्युत निर्वाध रूप से संचालित रखें. ग्रामीण कृषि फीडर अंतर्गत बांस हटाकर पोल बदलने, ट्रांसफार्मर, बिजली कनेक्शन से पूरा एरिया अच्छादित करना सुनिश्चित करें, ताकि कृषि कार्य सुचारू रूप से हो सके. संबंधित एमओआइसी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आशा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर डायरिया जैसी खतरनाक बीमारी की खबर की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर घर-घर सर्वे कर प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित की जाय .इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा , सहायक समाहर्ता, विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता ,एमओआईसी आदि उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है