30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्विज में उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरपुर के बच्चे अव्वल

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पावापुरी में बुधवार को आयोजित पावापुरी महोत्सव के पहले दिन स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बिहारशरीफ .अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पावापुरी में बुधवार को आयोजित पावापुरी महोत्सव के पहले दिन स्कूली बच्चों के लिए रंगोली, पेंटिंग तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता के नोडल अजय कुमार, अविनाश कुमार, संगीता कुमारी, कंचन कुमारी, मनीष कुमार, अभिनव कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी, शैलेंद्र प्रसाद, विश्वमोहन प्रसाद, ओंकार कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया.जिला समन्वयक धनंजय कुमार ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरपुर की छात्रा विभा कुमारी ने सीनियर वर्ग में जबकि जूनियर वर्ग में किसी विद्यालय के पल्लवी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मदर टेरेसा उच्च विद्यालय की वैष्णवी कुमारी और राजनंदिनी कुमारी ने द्वितीय और सुमित कुमार और सत्यम कुमार तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में संतु कुमार और विक्रम कुमार मध्य विद्यालय दौलाचक का छात्र बंटी कुमार और मुकेश कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय दुर्गापुर की दिव्या कुमारी और नंदिनी कुमारी द्वितीय जबकि तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार पेंटिंग में मदर टेरेसा के अंकित राज ने प्रथम तान्या सिन्हा तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर ने द्वितीय और अंजली कुमारी तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर पेंटिंग में प्रिंस कुमार मध्य विद्यालय सादिकपुर ने प्रथम पूजा कुमारी आदर्श मध्य विद्यालय पावापुरी ने द्वितीय और रिया कुमारी, मध्य विद्यालय दौलाचक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में अल्पना कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें