शेखपुरा. कसार थाना क्षेत्र के वर्षा गांव की निवासी चोरवर पंचायत के मुखिया राहुल पासवान की मां 54 बर्षीय शिक्षिका रीता देवी की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक वर्षा मिडिल स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं. घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. यह घटना तब हुई जब वह स्कूल से पढ़ाकर अपने घर बाइक से लौट रही थी. बाइक शिक्षिका का भतीजा चला रहा था. इस संबंध में बताया गया कि बर्ष गांव के स्कूल के समीप एक स्पीड ब्रेकर हैं. वहीं तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने पर शिक्षिका सड़क पर नीचे गिर पड़ी. जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिये तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां देर रात इलाज के दौरान शिक्षिका ने दम तोड़ दिया. शिक्षिका की असामयिक निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. शिक्षिका के निधन पर शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है