30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी में मछली नहीं देने पर किशोर की हत्या

शुक्रवार को नालंदा-पटना ज़िले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र धनरुआ प्रखंड अंतर्गत बालक चक गांव निवासी अरुण बिंद के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का शव ननौर नदी किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

करायपरसुराय. शुक्रवार को नालंदा-पटना ज़िले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र धनरुआ प्रखंड अंतर्गत बालक चक गांव निवासी अरुण बिंद के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का शव ननौर नदी किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने बताया कि किशोर कल घर से सीमावर्ती इलाक़े के नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत ग्वाल बिगहा के गुरुवार को कररुआ नदी पर मछली मारने गया था. उसी क्रम में ग्वाल बिगहा गांव के दबंग ज़बरदस्ती मछली छीनना चाहा जिसका किशोर ने विरोध किया तो उसका अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरी में बंद कर ननौर नदी किनारे शव फेक दिया. जैसे ही शव पर ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधी की मदद से पुलिस को दी. कुछ देर तक सीमावर्ती इलाका होने की वजह से पुलिस ख़ुद में ही उलझी नज़र आई. बाद में किशोर की पहचान होने के बाद धनरुआ पुलिस ने शव को कब्ज़े में लाकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. घटनास्थल से दोनों थानों के बीच की दूरी मात्र 500 मीटर की बताई जाती है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की मानें तो मृतक किशोर करुआ नदी के किश्तीपुर नहर के पास चचरे भाई के साथ मछली मार रहा था. मछली मारकर मृतक का भाई मछली पहुंचाने घर चला गया और मृतक सौरभ दुबारा मछली मारने लगा और वहीं से लापता हो गया. परिजनों ने काफ़ी खोजबीन किया. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी ही चल रही थी कि इसी दौरानउसका शव मिला. किशोर को बदमाशों ने बहुत बेरहमी से पीट पीटकर हत्या किया है. मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. हाथ पैर बंधा पाया गया है. आंख व दांत में टूटा हुआ है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र ग्वाल बिगहा गांव निवासी केदार यादव, विनोद यादव के पुत्रों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है. क्योंकि आरोपी शराब का धंधेबाज़ बताया जाता है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो नदी के उस तरफ शराब निर्माण का भट्टी जो वहां के एक खास जाति के लोग चलाते हैं, उसी के समीप से बच्चा गायब हुआ है. इसके साथ ही पड़ोसी बालक चक के लोगों का संबंध भी ग्वालबीघा के लोगों से ठीक नहीं है. अक्सर तनाव होता रहता है. बालक चक में बेलदार जाति के लोग रहते हैं जो नदी में मछली मारने जाते तो ग्वालबीघा के एक विशेष जाति के लोग रंगदारी से मछली छिनते हुए पाए जाते हैं. कल भी एक मछली के लिए एक बालकचक निवासी को पीटा है. दूसरा विवाद उनके रास्ते और सडक का है. अब तक बालक चक तक कोई सडक नहीं पहुंची है जो रास्ता ग्वालबीघा से होकर गुजरती है. उसे अतिक्रमण किया हुआ है. मामले से अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी अवगत हैं. ग्रामीण अभी बताया कि इतनी बड़ी घटना शराब माफियाओं द्वारा की जा रही लेकिन नालंदा पुलिस बेखबर है और कारवाई पर कोई ठोस कम नहीं उठा रहा है . घटना के संबंध में धनरुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत झा ने बताया कि नालंदा पलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शराब माफियाओं द्वारा घटना दी गई अंजाम को लेकर आम जनों में भय का माहौल है. करायपरसुराय. शुक्रवार को नालंदा-पटना ज़िले से सटे सीमावर्ती क्षेत्र धनरुआ प्रखंड अंतर्गत बालक चक गांव निवासी अरुण बिंद के 13 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार का शव ननौर नदी किनारे मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने बताया कि किशोर कल घर से सीमावर्ती इलाक़े के नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत ग्वाल बिगहा के गुरुवार को कररुआ नदी पर मछली मारने गया था. उसी क्रम में ग्वाल बिगहा गांव के दबंग ज़बरदस्ती मछली छीनना चाहा जिसका किशोर ने विरोध किया तो उसका अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरी में बंद कर ननौर नदी किनारे शव फेक दिया. जैसे ही शव पर ग्रामीणों की नज़र पड़ी तो इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधी की मदद से पुलिस को दी. कुछ देर तक सीमावर्ती इलाका होने की वजह से पुलिस ख़ुद में ही उलझी नज़र आई. बाद में किशोर की पहचान होने के बाद धनरुआ पुलिस ने शव को कब्ज़े में लाकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. घटनास्थल से दोनों थानों के बीच की दूरी मात्र 500 मीटर की बताई जाती है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की मानें तो मृतक किशोर करुआ नदी के किश्तीपुर नहर के पास चचरे भाई के साथ मछली मार रहा था. मछली मारकर मृतक का भाई मछली पहुंचाने घर चला गया और मृतक सौरभ दुबारा मछली मारने लगा और वहीं से लापता हो गया. परिजनों ने काफ़ी खोजबीन किया. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी ही चल रही थी कि इसी दौरानउसका शव मिला. किशोर को बदमाशों ने बहुत बेरहमी से पीट पीटकर हत्या किया है. मृतक के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. हाथ पैर बंधा पाया गया है. आंख व दांत में टूटा हुआ है. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र ग्वाल बिगहा गांव निवासी केदार यादव, विनोद यादव के पुत्रों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है. क्योंकि आरोपी शराब का धंधेबाज़ बताया जाता है. स्थानीय सूत्रों की मानें तो नदी के उस तरफ शराब निर्माण का भट्टी जो वहां के एक खास जाति के लोग चलाते हैं, उसी के समीप से बच्चा गायब हुआ है. इसके साथ ही पड़ोसी बालक चक के लोगों का संबंध भी ग्वालबीघा के लोगों से ठीक नहीं है. अक्सर तनाव होता रहता है. बालक चक में बेलदार जाति के लोग रहते हैं जो नदी में मछली मारने जाते तो ग्वालबीघा के एक विशेष जाति के लोग रंगदारी से मछली छिनते हुए पाए जाते हैं. कल भी एक मछली के लिए एक बालकचक निवासी को पीटा है. दूसरा विवाद उनके रास्ते और सडक का है. अब तक बालक चक तक कोई सडक नहीं पहुंची है जो रास्ता ग्वालबीघा से होकर गुजरती है. उसे अतिक्रमण किया हुआ है. मामले से अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अनुमंडलाधिकारी अवगत हैं. ग्रामीण अभी बताया कि इतनी बड़ी घटना शराब माफियाओं द्वारा की जा रही लेकिन नालंदा पुलिस बेखबर है और कारवाई पर कोई ठोस कम नहीं उठा रहा है . घटना के संबंध में धनरुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत झा ने बताया कि नालंदा पलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शराब माफियाओं द्वारा घटना दी गई अंजाम को लेकर आम जनों में भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें