बिंद. थाना क्षेत्र के इव्राहिमपुर स्कूल समीप पानी से भरे पइन में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृतक बिलास तांती के 16 बर्षीय पुत्री मनीता कुमारी है. परिजन ने बताया कि रविवार खाना खाने के बाद वह घर से शौच के लिए बाहर निकली थी. किशोरी के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन लोगों के सहयोग से रातभर खोजबीन की . लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को स्कूली बच्चों स्कूल पहुंचे तो पइन में शव छहला हुआ देखकर शोर मचाया. बच्चों कि शोर सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों आशंका जताया कि शौच के बाद पानी छूने के दरम्यान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई. समाजसेवी क्रांति महतो ने घटना कि जानकारी थाना को दी. इस मौके पर पुलिस पहुंचकर लोगों के सहयोग से पइन से किशोरी के शव को बाहर निकाला. इस दौरान परिजन की चित्कार से वातावरण गमगीन हो गया. परिजन की चित्कार से हर कोई की आंखें नम हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोदीपुर पंचायत के कुमारी बंदना सिन्हा पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी. परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है