नूरसराय.
नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर तियरी गांव के बीघापर स्थित आहर में मंगलवार की सुबह नहाने के दौरान तीन सहेलियां डूब गयीं जिनमें एक की मौत जबकि दो सहेलियों को काफी मशक्कत करने के बाद गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकालने में सफल रहे. मृतका की पहचान सुनील बिंद की दस वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि गांव के बीघा पर निवासी खुशबू अपनी सहेलियों के साथ नहाने के लिए आहार में गयी हुई थी. तभी सीढ़ी से पांव फिसलने के कारण पानी में वह गिर गयी. साथ स्नान कर रही सहेलियों ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग जुटे, जब तक खुशबू को पानी से बाहर निकाला जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दरअसल खुशबू अपनी सहेलियों के साथ कृष्ण जन्माष्टमी के पूजन सामग्री का विसर्जन करने गांव के बगल आहार के पास गयी हुई थी. दो बच्चियां स्नान के उपरांत घर लौट गयी, जबकि तीन बच्चियां पानी में डूबने लगी. आसपास के लोगों की नजर जब पानी में डूबती बच्चियों पर पड़ी तो रविता कुमारी और खुशबू कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि गहरे पानी में चले जाने के कारण खुशबू कुमारी की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं इस मामले में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि आहर में बच्ची के डूबने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है