13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय टीवीटी अवार्ड के लिए जिले के तीन शिक्षक चयनित

बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड के लिए शेखपुरा जिले के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है.

शेखपुरा. बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड के लिए शेखपुरा जिले के तीन शिक्षकों का चयन किया गया है. यह सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं. इस राज्य स्तरीय अवार्ड के लिये जिले जिन तीन शिक्षकों का चयन किया गया है. उनमें बरबीघा प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक आचार्य गोपाल, अरियरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी की शिक्षिका ममता कुमारी तथा अरियरी के प्राथमिक विद्यालय दाऊदपूरा इटावा की शिक्षिका सावित्री कुमारी का नाम शामिल है. टीबीटी अवार्ड 15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के प्रेक्षालय में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बिहार के सैकड़ों शिक्षक भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार शिक्षा विभाग के 40 से अधिक राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं शिक्षाविद शामिल होंगे. यह प्रतिष्ठित सम्मान “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेर्क्स ” समूह के द्वारा दिया जाता है. जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है. इस मंच से बिहार के 38 हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं तथा 2 लाख से अधिक बच्चों को व्हाट्सएप समूह एवं विभिन्न ऑनलाइन मंचों के द्वारा शिक्षक गतिविधियों से लाभान्वित करते हैं. हाल ही में बिहार के राज्यपाल के द्वारा भी इस समूह की प्रशंसा की गयी थी. टीबीटी अवार्ड के लिये जिले से तीन शिक्षकों के चयनित होने से जिलेभर के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें