21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल चौक और छबिलापुर मोड़ पर फिर सजनें लगी सब्जी की दुकानें

राजगीर के अति व्यस्ततम सड़क राजगीर - बिहारशरीफ मुख्य पथ में पटेल चौक और छबिलापुर मोड़ के पास फिर से सड़क पर दुकानें सजने लगी है.

राजगीर (नालंदा). राजगीर के अति व्यस्ततम सड़क राजगीर – बिहारशरीफ मुख्य पथ में पटेल चौक और छबिलापुर मोड़ के पास फिर से सड़क पर दुकानें सजने लगी है. इस वजह से फोरलेन पर हमेशा ही जाम की समस्या बनी रहती है. लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों की मानें तो सड़क के पूरव सब्जी की दुकानें सजती हैं. सड़क के पश्चिम तरफ ई रिक्शा का मुख्य सड़क पर ही स्टैंड बना हुआ है. इसके कारण वहां सड़क काफी संकीर्ण हो गयी है. राजगीर से बिहारशरीफ के लिए खुलने वाली बसों के द्वारा बीच सड़क पर ही पैसेंजर उठाया जाता है, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है. सब्जी खरीदने वाले लोगों के द्वारा सड़क पर ही बाइक की पार्किंग से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. एक तरफ फुटपाथ पर सब्जी की दुकान और दूसरी तरफ ई रिक्शा का स्टैंड लोगों के लिए परेशानी का स्वव बना हुआ है. — तत्कालीन एसडीओ अनीता सिन्हा द्वारा यहां के सब्जी दुकानदारों को किला मैदान में कराया गया था शिफ्ट राजगीर की पूर्व एसडीओ अनिता सिन्हा द्वारा पटेल चौक के बिहारशरीफ रोड और छबिलापुर मोड़ के सब्जी विक्रेताओं को हटाकर किला मैदान में शिफ्ट कराया गया था. तब मुख्य सड़क साफ सुथरी और चौड़ी हो गयी थी, लेकिन अब दुकानदारों की मनमानी फिर बढ़ गयी है. नगर परिषद की अनदेखी के कारण उनके हौसले बुलंद हैं. उनके द्वारा फिर उन्हीं जगहों पर सब्जी दुकानें लगायी जा रही है, जहां से हटाकर उन्हें किला मैदान भेजा गया था. एसडीओ सिन्हा के समय सभी दुकानदार किला मैदान चले गये थे. वहीं दुकान लगाकर सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे, लेकिन बदहाल प्रशासनिक व्यवस्था में दर्जनों सब्जी दुकानदार बिहारशरीफ मुख्य सड़क किनारे ही सब्जी दुकानें सजाने लगे हैं. उन्हें हटाने की बात तो दूर कोई टोकने वाले पदाधिकारी भी नहीं हैं. नगर परिषद के उदासीनता की वजह से एक बार फिर से उस स्थान पर सब्जी और फल विक्रेताओं की दुकानें सजने लग गई है. अगर समय रहते प्रशासन द्वारा ऐक्शन नहीं लिया गया तो धीरे-धीरे सभी सब्जी और फल विक्रेता यहीं रोजगार फैलाने लग सकते हैं. फिर प्रशासन के लिए सर दर्द बन सकते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि किला मैदान के पास ही सब्जी मंडी होना ठीक है. क्योंकि वहां काफी जगह होने की वजह से लोगों को सब्जी खरीदने में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी को आसानी होता है. लोग मोटर बाइक से भी जाकर वहां पर सब्जी आसानी से खरीद पाते हैं. किसी प्रकार की जाम की कोई समस्या में फंसना नहीं पड़ता है. किला मैदान के पास सब्जी बेच रहे विक्रताओं ने कहा कि बहुत से दुकानदार जो किला मैदान में सब्जी बेच रहे थे. वह फिर से बस स्टैंड के पास दुकान लगाने लग गए हैं और यहां का दुकान बंद कर दिए हैं. लोगों ने नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन से बस स्टैंड के पास से सब्जी दुकानदारों को हटाकर किला मैदान के पास शिफ्ट करने का मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें