शेखपुरा.अरियरी प्रखंड के वरुणा गांव में विराट दंगल प्रतियोगिता में नेपाल,महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के पहलवानों का जमघट लगेगा. जाने-माने समाजसेवी व चिकित्सक शिवदानी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित पहलवान स्वर्गीय जागेश्वर पासवान के पुण्य स्मृति पर यह आयोजन किया जाएगा. वरुणा हाई स्कूल के मैदान में दिनांक 10 नवंबर को आयोजित होने वाले महायोजना की तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन की तैयारी की जानकारी संयुक्त रूप से देते हुए समाजसेवी व पहलवान शंभू यादव समाजसेवी व चिकित्सा डॉ शिवानी पासवान एवं चेवाड़ा के नगर अध्यक्ष लट्टू यादव ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया है. इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि जिलेभर के ग्रामीण इलाकों में खेलकूद की प्रतिभा का खजाना भरा है. जरूरत है ऐसे विशेष आयोजनों के मंच से प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करने का. ऐसी स्थिति में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं. इस दंगल प्रतियोगिता का नेतृत्व बिहार चैंपियन चंद्रभान पहलवान करेंगे, जबकि दंगल प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई दिग्गज पहलवान भी शिरकत करेंगे. इस आयोजन में प्रमुख पहलवान नेपाल के बादल थापा, हरियाणा के आशीष पहलवान, महाराष्ट्र के देवेंद्र पहलवान हरियाणा के महिला पहलवान इस कार्यक्रम में अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे. आयोजन में विजई प्रतिभागियों को आयोजक मंडली के द्वारा शानदार इनाम से भी सम्मानित किया जाएगा. आयोजक मंडली के डॉक्टर शिवानी ने कहा कि उनके दादा स्व. जागेश्वर पहलवान शेखपुरा और बिहार पैमाने पर पहलवानी के लिए काफू मशहूर थे. उन्ही के पुण्यतिथि पर यह आयोजन किया जा रहा है. वर्तमान परिवेश में युवा वर्ग भी सोशल मीडिया और मोबाइल के चपेट में आकर अपने शारीरिक और मानसिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें खेलकूद से जुड़े रहने के लिए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. खेल कूद में रुचि जगाने से ही स्वस्थ युवा पीढ़ी की मजबूत पूंजी देश को समृद्ध बना सकेगा. इस आयोजन में चेवड़ा के विजय यादव एवं दुल्लापुर के अजय यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है