दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के बाद से ही भगवा खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं, आम आदमी पार्टी में मायूसी छाई हुई है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी जीत रही है और अब बस परिणाम का इंतजार है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता से विदाई हो चुकी है.
![Bjp के बड़े मुस्लिम नेता का दावा, दिल्ली में सरकार बनाएगी भाजपा 1 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-06T203220.107-1024x683.jpg)
दिल्ली वालों ने वोट के जरिए निकाला गुस्सा: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से पहले ही साफ हो गया है कि जनता का रुख भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा, “दिल्ली का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब आप सरकार जाने वाली है. जनता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मतदान किया है, क्योंकि उनके प्रति काफी आक्रोश था. लोगों ने अपने गुस्से को वोट के जरिए प्रकट किया है.”
आप के त्रिमूर्ति हार रहे चुनाव
शाहनवाज ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता इस बार चुनाव हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी मर्लेना, ये तीनों त्रिमूर्ति चुनाव हार रहे हैं. उनके सभी मंत्री भी हार की ओर बढ़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी बुरी तरह पराजित होने जा रही है और अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.