25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह व गडकरी आ रहे हैं बिहार, भाजपा जनवरी-फरवरी में करेगी 10 से अधिक बड़ी रैली

इन सभाओं और रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने आयेंगे. इसके लिए पार्टी के सभी मोर्चा, मंडल और गठबंधन को जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को वोटर को चार्ज करने के लिये घर-घर दस्तक देगी.

पटना. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा बिहार में अगले दो महीनों में 10 से अधिक बड़ी रैली और जन सभाएं करने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभाओं और रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने आयेंगे. इसके लिए पार्टी के सभी मोर्चा, मंडल और गठबंधन को जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को वोटर को चार्ज करने के लिये घर-घर दस्तक देगी. सूत्रों के अनुसार पूरे बिहार को कलस्टर में बांटकर सभाओं और रैली की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन सभाओं में आयेंगे.

केंद्रीय मंत्री गडकरी का भी बन रहा बिहार आने का कार्यक्रम

इधर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के भी बिहार आने का कार्यक्रम बनता दिख रहा है. सूत्रों की माने तो गडकरी पांच जनवरी बिहार आ रहे थे, लेकिन अब उनका कार्यक्रम अगली तारीख तक टाल दिया गया है. माना जा रहा है कि वो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आयेंगे. बिहार में उनको कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है. इसके तहत एनएचएआई और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है. इसकी मंजूरी मिलते ही केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम तय कर परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: गांधी मैदान में ‘इंडिया’ की होगी भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली, बीजेपी ने पूछे ये सवाल

इसी साल पूरी होगी एनएच की करीब 22 हजार करोड़ की परियोजना

बिहार में एनएच की करीब 22 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास बहुत जल्द होने की संभावना है. इसमें मुख्य रूप से उद्घाटन होने वाली परियोजनाओं में एनएच-131ए फोरलेन नरेनपुर-पूर्णिया, एनएच 327ई फोरलेन अररिया-गलगलिया, एनएच-30 फोरलेन पररिया-मोहनिया आदि शामिल हैं. इसके अलावा शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में जेपी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर सिक्सलेन पुल, परसरमा-सहरसा-महिषी, चकिया-बैरगिनिया, दरभंगा-जयनगर, जमुई, शेखपुरा और बांका बाइपास का शिलान्यास शामिल है.

10 निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य

सूत्रों के अनुसार राज्य में फिलहाल 10 निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने की समयसीमा इसी साल है. मंत्रालय की तरफ से इन सभी परियोजनाओं का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इनमें नौ सड़क और एक पुल शामिल हैं. इन सभी एनएच की कुल दस परियोजनाओं का 585.75 किमी लंबाई में करीब 19 हजार 756 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहा है. माना जा रहा है कि जनवरी के अंत या फिर फरवरी में इन सभी तैयार परियोजनाओं को उद्घाटन कर दिया जायेगा.

आधा दर्जन जिलों में चल रहा है परियोजनाओं पर काम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बहुत जल्द राज्य में कई एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके तहत करीब 25 हजार करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं. यह परियोजनाएं पटना जिला सहित सारण, मधुबनी और दरभंगा जिला सहित करीब आधा दर्जन जिला शामिल हैं. इसमें से कई परियोजनाओं का निर्माण अंतिम चरण में है. इससे राज्य में सड़क मार्ग से आवाजाही में लोगों को सुविधा बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें