Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित ‘महिला संवाद यात्रा’ के संबंध में दिए ‘नैन सेंकने वाले’ बयान पर सियासत गर्मा गयी है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर बीजेपी सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू यादव इतने वरिष्ठ नेता हैं, वह सीएम रह चुके हैं और उनकी पत्नी राबड़ी देवी मुख्यमंत्री भी रही हैं. उनकी बेटी भी सांसद हैं. मैं लालू यादव से पूछना चाहती हूं कि जब उसकी पत्नी राबड़ी देवी सदन में आती हैं या जब वह मुख्यमंत्री थीं तो क्या उनका भी लोग नयन सुख लेते हैं. इस तरह की सोच महिलाओं का अपमान है. जह महिला का अपमान होता है तो वह विश्व का संहार करती है. राजद का अंत अब नजदीक है.
उनके द्वारा ऐसा बयान अकल्पनीय: उपेन्द्र कुशवाहा
वहीं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लालू यादव खुद ऐसी बातें क्यों कहते हैं और कहने के बाद मुझे आश्चर्य होता है कि क्या उन्हें एहसास है कि वह वास्तव में क्या कह रहे हैं. वह वरिष्ठ हैं और राजनीति में बेहद अनुभवी हैं।.किसी का राजनीतिक रूप से विरोध करना एक बात है, लेकिन उनके जैसे कद के किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा बयान अकल्पनीय है.
लालू यादव मानसिक रूप से भी बीमार: सम्राट चौधरी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू प्रसाद यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह का बयान दिया है, वह चिंता का विषय है। पहले तो हमें लगता था कि वह महज शारीरिक रूप से बीमार हैं. लेकिन, अब वह मानसिक रूप से भी बीमार हो चुके हैं. उनको अब उपचार कराने की आवश्यकता है.”
बयान की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहें लालू यादव
बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह नैन सेंकने जा रहे हैं. इसके बाद वह सरकार बनाएंगे.” इसी बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें Bihar: एक प्रत्याशी ऐसा भी : नौकरी से हुए निलंबित, उपचुनाव में उतरे, फिर बन गए MLC