14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, बाबा हरिहर नाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. जेपी नड्डा के दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Patna news: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से ही बिहार में मिशन लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां शुरू कर दी. इसको लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा आज देर रात विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचने के बाद कल तीन जनवरी को सोनपुर के प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर जाएंगे. यहां मंदिर में पूजा-दर्शन करने के बाद वे वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे.

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा का पहला बिहार दौरा

बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर भाजपा प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है. जेपी नड्डा के दौरे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है. सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी करेंगे.

जेपी नड्डा के कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में उत्साह

जेपी नड्डा के सोनपुर आगमन की तैयारियों की जिम्मेदारी बीजेपी ने बिहार प्रदेश भाजपा ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को दिया है. जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का बिहार से गहरा रिश्ता और लगाव रहा है.

पटना उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि भी है. उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत चाणक्य की धरती पाटलिपुत्र से ही हुई थी. यही वजह है कि बिहार छोड़ने के बाद भी उनका इस भूमि से गहरा लगाव है. वे वैशाली के गोरौल में राजनीतिक सभा करेंगे. जेपी नड्डा के बिहार आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

मिशन-2024 और मिशन-2025 को लेकर बनाएंगे प्लान

राजनीति के जानकार बताते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है. नीतीश कुमार से अलग होने के बाद बीजेपी बिहार में अपनी जड़ों को पूरी तरह से मजबूत कर रही है. मिशन 2024 और बिहार में होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नड्डा सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और लोगों तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. हालांकि, 03 जनवरी को नड्डा सिर्फ एक दिन के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें