17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शेखपुरा में खूनी संघर्ष, पुराने विवाद को लेकर जमकर की गयी फायरिंग, अब तक तीन लोगों की मौत

शेखपुरा में पुराने विवाद को लेकर गोलीबारी और खूनी संघर्ष में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार की शाम हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत शाम में ही हो गई थी. वहीं दो लोगों की मौत आज इलाज के दौरान हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है.

पटना. बिहार के शेखपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर पुराने विवाद को लेकर गोलीबारी और खूनी संघर्ष में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई हैं. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत शनिवार की शाम में ही हो गई थी. वहीं दूसरे पक्ष पर हुए हमले के दौरान घायल पिता-पुत्र की मौत इलाज के दौरान देर रात में हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर यह घटना घटी है. गोली लगने से अदालत यादव की मौत के बाद दूसरे पक्ष के तीन लोगों को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसमें पिता स्वारथ यादव (50) और उनके पुत्र सार्जन यादव (25) की मौत देर रात में इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

अब तक तीन लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की गयी. गोली लगने से अदालत यादव की मौत हो गयी है. प्रतिशोध में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गयी है. इस घटना के दौरान कुल तीन लोगों की मौत हो गयी है. इसके अलावा दो अन्य भाई बिलास यादव तथा श्यामदेव यादव भी हमले में घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी का प्रतिशोध लेने के लिए दूसरे पक्ष के घर पर अदालत यादव के समर्थकों ने हमला कर दिया और बेरहमी से सभी की पिटाई कर दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को पुलिस के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात पिता-पुत्र की भी मौत हो गई.

Also Read: पटना में दबंगों ने बुजुर्ग महिला को पटक-पटककर मारा, हाथ-पैर तोड़कर हो गये फरार, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में तनाव

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची. लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो तीनों की जांच बचायी जा सकती थी. इधर, थानध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें