15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की हॉकी टीम उड़ीसा रवाना

बीएनएमयू का पहला मैच 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ की सीसीवीटी यूनिवर्सिटी भिलाई से होगा

कुलपति सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने टीम को दी शुभकामनाएं- मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की हॉकी टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय हॉकी (पु) प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा के संबलपुर यूनिवर्सिटी रवाना हो गयी. वहां 19 से 24 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है. बीएनएमयू का पहला मैच 19 नवंबर को छत्तीसगढ़ की सीसीवीटी यूनिवर्सिटी भिलाई से होगा. इससे पहले हॉकी का प्रशिक्षण कैंप सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय सहरसा में लगाया गया था. जहां टीम को कोच सुनील झा ने हॉकी के तमाम दाव-पेंच सिखाए. ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर डॉ रामनरेश पासवान और कोच ब्रजेश कुमार को बनाया गया है. कुलपति प्रो (डॉ) विमलेंदु शेखर झा ने टीम को शुभकामनाएं देते कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. उम्मीद है हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे. -राजू कप्तान और मो मुस्तकीम हैं उपकप्तान- कुलसचिव प्रो (डॉ) विपिन कुमार राय, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो (डॉ) अशोक कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल और संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार, एसएनएस कॉलेज सहरसा के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) अशोक कुमार सिंह, हॉकी सहरसा के सचिव सुनील कुमार झा सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारियों ने भी टीम को शुभकामनाएं दी है. टीम में राजू कुमार (कप्तान), मो मुस्तकीम (उपकप्तान), अंकित कुमार, राजेश कुमार, अंशु कुमार पोद्दार (गोल कीपर), कर्ण सिंह (गोल कीपर), शिवम कुमार शर्मा, मनोरंजन कुमार, अमर कुमार, जूनियर उरांव, साइंटिस उरांव, आनंद प्रकाश, सोनू कुमार, रोहन कुमार, रूपेश कुमार और गौरव कुमार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें