24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नालंदा में राजद नेता के बॉडीगार्ड के पुत्र का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के नालंदा में राजद नेता के बॉडीगार्ड के पुत्र का शव मिला है. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि एक युवक का शव सोगरा स्कूल के मैदान से लगे फुटबॉल गोलपोस्ट के पोल पर लटका हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.

नालंदा. बिहार के नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नगर थाना क्षेत्र सोगरा स्कूल के मैदान में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि एक युवक का शव सोगरा स्कूल के मैदान से लगे फुटबॉल गोलपोस्ट के पोल पर लटका हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिहार थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल यह मामला हत्या और आत्महत्या से जोड़कर देख रही है.

वार्ड पार्षद ने हत्या की जताई आशंका

बताया जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां पर रखा है. जिस जगह पर यह वारदात हुई है उस जगह पर जिला परिषद कार्यालय, डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, एसडीओ कार्यालय स्थित है. इसके बाद भी अपराधियों ने इस घटना का अंजाम देकर आराम से फरार हो गये है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: नवादा में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने होटल संचालक समेत चार लोगों को उठाया
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय उपेंद्र कुमार के रूप में की गई है. जो रहुई थाना क्षेत्र कायमपुर गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र है. मृतक का पिता पूर्व विधायक सह राजद नेता का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को सोगरा स्कूल के मैदान में बने फुटबॉल गोल पोस्ट में टांग दिया है ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें