BPSC Recruitment 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1339 रिक्त पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है. अगर आप भी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के योग्य हैं तो आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में की जाएगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमडी/एमएस/डीएनबी पास किया होना अनिवार्य है. साथ हीं उम्मीदवारों के पास अनुभव प्रमाण पत्र का होना भी जरूरी है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्र सीमा की बात करें तो 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि पिछड़ा और अति पिछड़ा जाती के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 48 साल और एससी/एसटी के लिए 50 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये तो वहीं एससी/एसटी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है.
चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का परीक्षा नहीं देना होगा. इस पद पर चयन एमबीबीएस/एमडी/डीएम आदि में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. इन मार्क्स का एक वेटेज निर्धारित किया गया है जिसके आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
- जब वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा फिर आपको Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको नए पोर्टल पर जाकर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज कर अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करना है.
- फिर अंत में उम्मीदवारों को शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर देना है और अपना रसीद डाउनलोड कर लेना है.