मुजफ्फरपुर में तैनात BPSC टीचर संजीव कुमार वर्मा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के दातापुर पंचभिड़वा पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरीगांवा में कार्यरत बीपीएससी शिक्षक ने पिछले 9 नवंबर को सुसाइड कर लिया. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. बता दें कि 46 साल के संजीव कुमार वर्मा राजधानी पटना के कच्ची तलाब, गर्दनीबाग के रहने वाले थे.
मुजफ्फरपुर में किराए का कमरा लेकर रहते थे टीचर
पुलिस ने बताया कि मृतक संजीव कुमार वर्मा का पिछले साल बीपीएससी के द्वारा टीआरई वन में चयन हुआ था. जिसके बाद वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. पटना के होने के कारण उन्होंने सरैया थाना क्षेत्र के बनौली नया टोला स्थित कृष्णा सिंह के मकान में कमरा लेकर रह रहे थे और रोज पैदल ही विद्यालय आते-जाते थे. लेकिन जब शनिवार से ही उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ, जिसके बाद रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो वे पंखे से झूल रहे थे. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक संजीव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मेरा भाई भगवान…
बताया जा रहा है कि मृतक के कमरे में जब पुलिस ने एंट्री की तो उन्हें वहां मौजूद एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अपने परिवार, भाई लोग एवं कार्यरत सभी शिक्षकों से खुश रहा हूं. अपने भाईजी से सदैव खुश रहा हूं, वो सारी आवश्यकताएं पूरा करते आ रहे हैं. जिनके साथ मैं पटना में रहता हूं मेरे लिए वो भगवान है. अभी मैं बिना दबाव में स्वेच्छा से आज दिनांक 9-11-2024 को सुसाइड कर रहा हूं. इसके लिए कोई भी जिम्मेदार व दोषी नहीं है. सभी लोगों से निवेदन है की मुझे मा कर दीजियेगा. आप लोगों का प्यार एवं सहयोग सदा मिला है, जिसके लिए आभारी हूं. मामले की जानकारी होते ही परिवार के लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ होगा कि यह आत्महत्या है या कुछ और मामले में जरूरी कार्रावई की जा रही है.