बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर काम की है. सोमवार यानी 21 अगस्त से आप अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपना परीक्षा केंद्र का नाम जान सकते हैं.इसके लिए अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को Dasboard लॉग इन करना होगा. मांगी की जानकारी देने के बाद आपको परीक्षा केंद्र का नाम दिखने लगेगा.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जाएं।
BPSC शिक्षक के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए प्रिंटआउट लें
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार शिवहर जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में सोमवार को डीएम राम शंकर की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 24 एवं 25 अगस्त को जिले के 10 परीक्षा केंद्र पर होने वाली विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा को सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित है.कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी सुबह 7.00 बजे तक निश्चित रूप से अपने- अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक एवं पुलिस-पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के 2.5 घंटा पूर्व यानी सुबह 7.30 बजे से अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के पश्चात केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड पर छपे क्यू/आर कोर्ड की स्कैनिंग कर फ़ोटो एवं पहचान- पत्र मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.वही महिला अभ्यर्थियों के जांच के लिए एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जाएगी.
डीएम ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, नियंत्रण कक्ष एवं सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा. साथ ही परीक्षा का लाइव टेलीकास्ट के लिए सभी कैमरों को इंटरनेट से जोड़ा जाना है. तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की जानी है. डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षक को परीक्षा केन्द्र पर एक जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने सभी वीक्षक/ केन्द्राधीक्षक यह हर हाल में सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी व्हाइटनर, कैलकुलेटर, मोबाईल- फोन, ब्लूटूथ, पेजर, कलाई घड़ी आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री व उपकरण साथ नहीं ले जाए. डीएम ने कहा कि परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आसपास के सभी साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, टेलीफोन बूथों, फोटोकॉपियर व स्कैनर की दूकानों आदि को परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णतः बंद रहेगा. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06222-257060/257061 है, जो 26 अगस्त तक कार्यरत रहेगा. मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.