14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शिक्षक नियुक्ति: 1500 से ज्यादा केंद्रों पर ली जाएगी परीक्षा, जानें कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग जोर शोर से तैयारी कर रहा है. नियुक्ति परीक्षा राज्य के 1500 से अधिक केंद्रों पर लिए जाने की संभावना है. वहीं इसके लिए अबतक 8.50 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों को 22 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका दिया है.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार में 1,70,461 पदों पर शिक्षक की बहाली की जानी है. इसके लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि बुधवार 19 जुलाई को समाप्त हो चुकी है. वहीं, विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए 22 जुलाई तक अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है. आयोग द्वारा नियुक्ति परीक्षा राज्य के 1500 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जा सकती है.

उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए दो तिहाई आवेदन

बिना विलंब शुल्क के आवेदन के अंतिम दिन बुधवार को शाम छह बजे तक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुना अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुना, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज दो तिहाई आवेदकों ने ही अंतिम रुप से आवेदन किया है. कुल 8.50 लाख आवेदकों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि फॉर्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 7.92 लाख आवेदकों ने अंतिम रूप से आवेदन किया है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है.

विलंब शुल्क के साथ तीन दिन और होगा आवेदन

वहीं, बिना विलंब के परीक्षा का आवेदन करने के अंतिम छह घंटे और गुरुवार से विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने के लिए दिये गये अगले तीन दिनों (22 जुलाई तक) में कुल आवेदकों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार हो जाने की संभावना है. इसी के साथ प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति के लिए दिये गये आवेदनों का अनुपात भी बढ़ कर 10 गुना हो जाने की संभावना जतायी जा रही है.

1500 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है. नियुक्ति परीक्षा राज्य के 1500 से अधिक केंद्रों पर लिए जाने की संभावना है. इसके लिए आयोग द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. परीक्षा केंद्र को लेकर सभी जिलाधिकारियों को जिला में परीक्षार्थियों की लगभग संख्या बताया दी गई है और उसी हिसाब से परीक्षा केंद्र को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा के लिए बेहतर संस्थानों का चयन करने को कहा है ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

  • शिक्षक श्रेणी-रजिस्ट्रेशन- अंतिम आवेदन- रिक्ति- अनुपात

  • प्राथमिक शिक्षक (एक से पांच) – 785597- 735502-79943- 9.2

  • माध्यमिक शिक्षक (नौवीं और 10वीं) – 67170- 64060- 34916-1.83

  • उच्च माध्यमिक शिक्षक (11वी और 12वी) – 42036-38400- 57602-0.66

कितना मिलेगा वेतन

  • कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 25,000 होगा और ग्राॅस सैलरी 44,130 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 6,300 रुपये अधिक है.

  • कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 28,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 49,050 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 9,300 रुपये अधिक है.

  • कक्षा नौवीं-10वीं तक के विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 31,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 53,970 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 14,200 रुपये अधिक है.

  • कक्षा 11वीं-12वीं तक के विद्यालय शिक्षकों का मूल वेतन 32,000 रुपये होगा और ग्राॅस सैलरी 55,610 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्राॅस सैलरी से 14,000 रुपये अधिक है.

  • नोट : शिक्षकों को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता (डीए) -42%, आवास भत्ता (एचआरए) -8%, सिटी एलाउंस -1500 रुपये, मेडिकल-1000 रुपये, इपीएफ- 13% और पेंशन कंट्रीब्यूशन -14% मिलेंगे

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए तैयारी की बेहतर रणनीति क्या होनी चाहिए? प्रश्नों का स्तर भी जानें…

अतिथि शिक्षक के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की लिए शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन मांगा गया है. आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी गयी है. इस नियुक्ति के तहत स्वतंत्रता सेनानी की नतिनी, नाती, पोती, पोता, दृष्टि दिव्यांगता, मूक बधिर दिव्यांग के लिए एक-एक सीटें आरक्षित रखी गयी हैं. अतिथि शिक्षकों को गणित, भौतिकी, अंग्रेजी, रसयानशास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाना है. अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन अशोक राजपथ स्थित टीके घोष एकेडमी उच्च विद्यालय में लिया जा रहा है. डीइओ अमित कुमार ने बताया कि तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें